Jaipur: राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने गैंगेस्टर पपला गुर्जर  (Papla Gurjar) को फायरिंग कर बहरोड़ थाने से छुड़ाने से जुड़े मामले में चार आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस नरेंद्र सिंह ने यह आदेश राहुल उर्फ चुहिवाला, श्याम सुंदर, बलवान और अशोक गुर्जर की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमानत याचिका में राहुल की ओर से कहा गया की घटना के दौरान उस पर गोलियां चलाने का आरोप है. उसे मामले में फंसाया गया है. फायरिंग (Firing) के दौरान किसी को कोई चोट भी नहीं आई थी. इसके अलावा वह करीब दो साल से जेल में बंद है लेकिन उस पर अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः मर्डर केस में Papla Gurjar को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला


वहीं, अन्य आरोपियों की ओर से कहा गया की उनका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया है. उन पर घटना के दौरान रास्ता रोकने का आरोप है लेकिन सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में वे दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा प्रकरण के कुछ आरोपियों को पूर्व में जमानत दी जा चुकी है इसलिए याचिकाकर्ताओं को भी जमानत का लाभ दिया जाए. 


इसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपियों ने षड्यंत्र कर जेल में फायरिंग कर पपला को भगाया था. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकी जमानत याचिकाओं को खारिज किया जाए. गौरतलब है कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने में घुसकर एके 47 (Ak-47) जैसे अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ाया गया था. मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 


Reporter- Maheesh Pareek