Chomu: सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के बाद प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई. इसी को लेकर बीकानेर सीकर हाईवे पर भी जगह जगह पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की है. चौमूं के NH 52 टांटियावास टोल प्लाजा पर चौमूं पुलिस द्वारा "ए श्रेणी "की नाकाबंदी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां पर थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में करीब 1 दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौके पर मौजूद हैं और सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है, एक-एक गाड़ी को चेक किया जा रहा है.इसके अलावा चौमूं के उदयपुरिया मोड़ पर भी चौमूं पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें- Big accident in Bansur: बानसूर सड़क हादसे में चाचा, ताऊ समेत दो सगे भाइयों की मौत! शादी के लिए कपड़े खरीदकर आ रहा था परिवार