गहलोत सरकार कर रही है लोगों को जिम जाने के लिए प्रेरित,स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में अब नई कवायद
एसएमएस स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर सहित अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा में 32.50 करोड़ रूपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे.
Jaipur: संभाग और जिला स्तर पर लोगों को जिम जाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओपन जिम के लिए बड़े बजट की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सहित सभी संभागीय मुख्यालयों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर और प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ओपन जिम के लिए 35 करोड़ रूपए के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है.
एसएमएस स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर सहित अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा में 32.50 करोड़ रूपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 2.50 करोड़ की लागत से ओपन जिम की स्थापना की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में सभी संभागों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर तथा जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी. गहलोत के इस निर्णय से स्थानीय जनता को अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन