Jaipur: गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने देर रात ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों (IAS officers) का तबादला किया है. वहीं 2 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़- Rajasthan Weather Update: कई जगहों पर झमाझम बारिश, जानिए कहां जारी हुआ Alert


सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार रोली सिंह (Roli Singh) को अब दिल्ली से वापस बुलाया गया है. अब वह सामान्य प्रशासन विभाग का कामकाज देखेंगी. वहीं, भास्कर सावत (Bhaskar Sawat) कृषि की जगह अब ऊर्जा विभाग का कामकाज देखेंगे. 


यह भी पढे़- राज्य सरकार ने राजस्थान विवाह के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन अधिनियम को लेकर रुख किया स्पष्ट, CM ने जारी किया बयान


इन अधिकारियों को इन विभागों में लगाया गया 
-तबादला सूची में ACS डॉ.सुबोध अग्रवाल का बढ़ा कद. ACS खान एवं पेट्रोलियम के साथ ऊर्जा विभाग का जिम्मा
-रोली सिंह को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
-सिद्धार्थ महाजन को सचिव वित्त( बजट) विभाग
-भास्कर ए सावंत को अध्यक्ष डिस्कॉम एवं अध्यक्ष प्रबंध निदेशक RRVPNL 
-दिनेश कुमार को प्रमुख सचिव कृषि, उद्यानिकी- सहकारिता विभाग
-नवीन महाजन को अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, गायत्री राठौड-प्रमुख सचिव पर्यटन, कला, साहित्य और अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम के साथ महानिदेशक JKK
-मुग्धा सिन्हा को सचिव एवं आयुक्त विज्ञान- प्रौद्योगिकी विभाग 
-मंजू राजपाल को सदस्य, राजस्व मंडल अजमेर
-डॉ.पृथ्वीराज को सचिव, जल संसाधन  विभाग
-पीसी किशन को सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग और पंचायत राज
-विनीता श्रीवास्तव को सचिव, आयुर्वेदिक विभाग 
-बाबूलाल मीणा को आयुक्त, विभागीय जांच जयपुर
-चौथी राम मीणा को सदस्य, राजस्व मंडल अजमेर
-मोहन लाल यादव को रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल अजमेर, 
-रेणु जयपाल को जिला कलेक्टर बूंदी
-वंदना सिंघवी को निदेशक, प्राच्य विधा संस्थान, जोधपुर
-महावीर प्रसाद वर्मा को सचिव, राज्य मानव अधिकार आयोग, जयपुर
-विश्राम मीना को प्रबंध निदेशक, RCDF
-नेहा गिरी को रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर 
-कन्हैयालाल स्वामी को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर
-प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
-आशीष गुप्ता को जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर
-अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक, RMSCL
-आलोक रंजन को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग 
-वैभव गालरिया को सचिव, मेडिकल हेल्थ का अतिरिक्त चार्ज