Trending Quiz : किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.
General Knowledge Trending Quiz : ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 1 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.
सवाल 2 - सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 2 - सोने का पहाड़ कांगो में है.
सवाल 3 - आखिर कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है?
जवाब 3 - अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?
सवाल 4 - भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है.
सवाल 5 - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब 5 - विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.
सवाल 6 - किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 6 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.
सवाल 7 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब 7 - दरअसल, सैन मारिनो (San Marino) ही वो देश है, जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.
यह भी पढ़ें...
भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?
सवाल 8 - किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब 8- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल 9 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 9 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.