General Knowledge Trending Quiz, Current Affairs : सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
जवाब 1 - पपीते ही वो फल है, जिसे खाने से लोगों के दांत साफ हो जाते हैं.


सवाल 2 - गरबा भारत के किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
जवाब 2 - दरअसल, गरबा भारत के गुजरात राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है.


सवाल 3 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 3 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.


सवाल 4 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 4 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.


सवाल 5 - बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह को जाना जाता है.  


सवाल 6 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 6 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है. 


सवाल 7 - बताएं आखिर दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका है?
जवाब 7 - दरअसल, वो जानवर है भेड़िया, जिसे आज कर किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि भेड़िया वो जानवर है जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है और अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पालते हैं, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा. इसलिए भेडिये को आज तक नहीं पाला गया है.