General Knowledge Quiz, GK Questions Answers Pdf : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग कौन सा है?
जवाब 1 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग हरा है.


सवाल 2 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
जवाब 2 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.



सवाल 3 - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 3 - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.


सवाल 4 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 4 - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.


सवाल 5 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 5 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 


सवाल 6 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब 6 - बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.


यह भी पढ़ें...


मौत के बाद आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?


सवाल 7 - आखिर गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है?
जवाब 7 - दरअसल, गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है. 


सवाल 8 – वह कौन सा जीव है, जो अपने बच्चों को जन्म देने बाद ही मर जाता है?
जवाब 8 – बिच्छू अपने बच्चों को जन्मदिन के बाद वह कुछ समय के बाद खत्म हो जाता है।