General Knowledge Trending Quiz : तकनीकी दुनिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए पढ़ाई को बहुत आसान बना दिया है. पहले के दिनों में प्रतिभागियों को जगह-जगह से किताबें खोज कर लानी पड़ती थीं, और तैयारी करनी पड़ती थी. जिसमें समय और पैसा दोनों ही जाया होते थे. लेकिन आज का दौर क्विज और इंटरनेट का दौर है. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. 


सवाल 2 - बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.


सवाल 3 - आखिर दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.



सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 4 - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.


सवाल 5 - जहांगीर को कहां दफनाया गया था?
जवाब 5 - जहांगीर को लहौर में दफनाया गया था.


सवाल 6 - सेब के कितने बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 - सेब के 80 से ज्यादा बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है.


सवाल 7 - मच्छरों का त्यौहार कहां मनाया जाता है?
जवाब 7 - मच्छरों का त्यौहार चीन में मनाया जाता है.


सवाल 8 - दुनिया में किस जगह शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है?
जवाब 8 - दरअसल, वो जगह Dictionary, जहां शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि Dictionary में सभी शब्द अल्फाबेट के अनुसार लिखे होते हैं.


यह भी पढ़ें...


ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?