General Knowledge Trending Quiz: अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 1 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.


सवाल 2 - संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.



सवाल 3 - वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 3 - उस फूल का नाम है "नागपुष्प", जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.


सवाल 4 - ऐसा कौन सा पेड़ है, जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.


सवाल 5 - भारत का सबसे ठंडा इलाका कौन सा है?
जवाब 5 - भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. करीब 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. 


यह भी पढ़ें...


भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?


सवाल 6 - भारत का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब 6 - फलोदी भारत में सबसे गर्म स्थान होने के लिए जाना जाता है, जहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. ये जगह रेगिस्तान के पास होने की वजह से भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता है.


सवाल 7 - कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 7 - हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.