Jaipur: कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. आज सोना और चांदी कीमतों (Gold silver price) में गिरावट देखी गई. अंतराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट ने घरेलू बाजार पर भी असर डाला. निवेशकों के पीछे हटने से कीमती कीमती धातुओं में तेजी का दौर आज थमा. अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के असर से घरेलू बाजार भी मंदी की राह पर चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमतों में गिरावट के बीच ग्राहकों से खरीदी का जोर बरकरार है. कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू खरीद में उत्साह बना हुआ है. क्रिसमस से जुड़े निर्यात ऑर्डर पूरे होने के बाद चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने पर कीमतों में मंदा रहा. जयपुर सराफा बाजार में आज सोना कीमतों में 500 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही.


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट कीमतों (24k Gold Rate In Jaipur) में 400 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. सोना 24 कैरेट 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती (22k Gold Rate In Jaipur) 48,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 40,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 


यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel Price: Rajasthan में पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये सस्ता, जानिए आपके जिले का रेट


चांदी कीमतों (Silver Price Jaipur) में 700 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 68,200 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक खरीद में तेजी आज भी जारी रही.