Gold Silver Price Update: वेडिंग सीजन में सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी, ये है आज के ताजा दाम
Gold Silver Price Update: कोरोना के बाद पहली बार वेडिंग सीजन में सोना की कीमतें 54 हजार के पार हुई. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी दोनों कीमतों में तेजी रही. वहीं जयपुर के बाजार में सोना कीमतें सभी सेगमेंट में तेज रही.
Gold-Silver Price Update: वेडिंग सीजन और अंतराष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक घटनाक्रमों ने सोना-चांदी कीमतों में आग लगा दी है. कोरोना के बाद पहली बार सोना 54 हजार के पार पहुंचा है, अमेरिकी मध्यवधि चुनाव, चीन और अमेरिकी बयानबाजी, रूस यूक्रेन युद्ध का असर अब कीमतीं धातुओं पर है. बाजार मांग के बीच कीमती धातुओं में नई तेजी है.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में तेजी रही तो चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी दोनों कीमतों में तेजी रही. सोना-चांदी कीमतों में रिकार्ड तेजी के साथ 54 हजार रुपये के पार पहुँची है. सोना कीमतों में आज भी सभी सेगमेंट में उछाल देखा गया है. कीमतों में तेजी के साथ घरेलू मांग में भी सुधार बना रहा. वैवाहिक खरीदी जारी रहने से बाजार उत्साहित है. साथ ही लाइटवेट ज्वैलरी की मांग बनी हुई है. निवेशक आगामी तेजी को देख कर निवेश कर रहे है.
रिकॉर्ड उछाल के साथ 54 हजार के पार हुआ सोना
अंतराष्ट्रीय दबाव से सोना कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 1200 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी
सोना 24 कैरेट 54,250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 51,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 35,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
64 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
जयपुर के बाजार में भी सोना की कीमतें सभी सेगमेंट में तेज रही. सोना चारों सेगमेंट में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी पर रहा. चांदी कीमतों में 1200 रूपये प्रति किलो की तेजी रही. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 54 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 51,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की मांग आज सामान्य बनी रही. चांदी कीमतों में तेजी देखी गई. कीमतें आज 64 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 1200 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई.
ये भी पढ़ें: Tech News: Wi-Fi का पासवर्ड पता करना है...बहुत आसान है, जानिए ये रियल ट्रिक