Jaipur: पिछले सप्ताह की तरह इस वीकेंड पर भी कीमती धातुओं में उछाल का दौर है. सोना और चांदी दोनों की दरों में तेजी जारी है. कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी तेज रहे. आज सोना सभी सेगमेंट में 300 रुपये प्रति दस ग्राम तेज रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी कीमतों में आज 200 रुपये प्रति किलो का उछाल दिखा. रक्षाबंधन को लेकर अग्रिम ऑर्डर का दौर भी बाजार में दिखाई दे रहा है. चांदी की थोक मांग में भी कीमतों में तेजी के साथ सुधार है. आज की तेजी के साथ सोना 22 कैरेट एक बार फिर से 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंचा, वहीं चांदी भी 59 हजार 400 रुपये प्रति किलो रही.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में फैल रही लंपी स्किन डिजीज पर CM गहलोत ने जताई चिंता, किया यह आग्रह


आज सोना कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कैरेट 53,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,100 रुपये, सोना 18 कैरेट 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


चांदी आज 59 हजार 400 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा, थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा