Rajasthan News: सभी प्रयास रहे असफल, कोटपूतली में 10 दिन तक बोरवेल में फंसी चेतना की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583962

Rajasthan News: सभी प्रयास रहे असफल, कोटपूतली में 10 दिन तक बोरवेल में फंसी चेतना की मौत

Rajasthan News: चेतना को बचान के सभी प्रयास असफल रहे. कोटपूतली में 10 दिन तक बोरवेल में फंसी चेतना की मौत हो गई.

Rajasthan News: सभी प्रयास रहे असफल, कोटपूतली में 10 दिन तक बोरवेल में फंसी चेतना की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली में 10 दिन बाद बोरवेल से चेतना को निकाला गया. 10 दिन तक बोरवेल में फंसने रही चेतना की मौत हो गई. राजस्थान के कोटपूतली के सरुण्ड थाना क्षेत्र में बोरवेल में 150 फुट गहराई में फंसी 3 वर्षीय बच्ची को दस दिन बाद आज बाहर निकाल लिया गया.

हालांकि चेतना की जान नहीं बच सकी.बता दें कि  कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बड़ियाली की ढाणी में 23 दिसंबर को खेत में खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी. उस समय से ही स्थानीय पुलिस NDRF और SDRF की टीमें  लगातार चेतना को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थीं.

NDRF के प्रभारी योगेश मीणा ने कहा, '' बुधवार शाम बच्ची को जब बाहर निकाला गया तो वह अचेत थी और उसके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा था. उसे तुरंत एंबुलेंस से कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.''

मीणा ने बताया कि शुरुआत में रिंग की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन प्रयास असफल रहे. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक लगातार प्रयास करने के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो बुधवार सुबह मौके पर एक पाइलिंग मशीन को लाया गया जिसे बाद एक और गड्ढा खोद कर चेतना को बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि चट्टानी सतह के कारण चेतना के बचाव अभियान में काफी मुशिकलें आईं. परिजनों ने प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. वहीं दो सप्ताह पहले, दौसा जिले में एक 5 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया था और बचाव अभियान 55 घंटे से अधिक समय तक चला था. हालांकि, उसे भी नहीं बचाया जा सका था.

Trending news