Jaipur : त्यौहारी सीजन में सोना और चांदी कीमतों में गिरावट का दौर महज 24 घंटे चल पाया. आज कीमती धातुओं में फिर से उछाल रहा. सोना और चांदी दोनों तेजी की राह पर चलते दिखे. जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना कीमतों में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः सोना-चांदी में त्यौहारी सीजन की बड़ी गिरावट, Jaipur में 550 रुपए सस्ता हुआ Gold


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम का तेज रहा. सोना 24 कैरेट 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 47,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज हल्का उछाल रहा.100 रुपए प्रति किलो की तेजी चांदी रिफाइन में रही. 


जयपुर में आज चांदी रिफाइन 66,700 रुपए प्रति किलो रही. त्यौहारी सीजन के लिए कॉपोरेट खरीद में तेजी जारी है. सोने और चांदी के सिक्कों की मांग में भी इजाफा रहा. अष्ठमी के चलते गहनों की खरीद में भी उछाल दिखा.