तीन बार रहे सांसद, क्या चौथी बार जीतेंगे जनता का दिल? कितना है सुशील कुमार सिंह का सोशल स्कोर?
Advertisement
trendingNow12238951

तीन बार रहे सांसद, क्या चौथी बार जीतेंगे जनता का दिल? कितना है सुशील कुमार सिंह का सोशल स्कोर?

Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सुशील कुमार को एक बार फिर टिकट दिया है. सुशील कुमार सिंह कोयला और इस्पात पर स्थायी समिति, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के अलावा याचिकाओं पर समिति के भी मेंबर रह चुके हैं. 

तीन बार रहे सांसद, क्या चौथी बार जीतेंगे जनता का दिल? कितना है सुशील कुमार सिंह का सोशल स्कोर?

लोकसभा चुनाव 2024 के रण का तीसरा दौर भी बीत चुका है. अब चौथे दौर की लड़ाई की रेस तेज हो गई है. उम्मीदवार पूरे जोश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो वहीं मई की गर्मी में जनता कतार में खड़ी होकर अपना वोट डाल रही है.लेकिन इतनी प्रचंड गर्मी में उम्मीदवारों के कैंपेनिंग करने में पसीने छूट जा रहे हैं. लेकिन आज के दौर में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बेहद काम की चीज बन चुका है. 

ऐसे में Zee न्यूज ने चुनाव लड़ रहे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है, जिसे लीडर सोशल स्कोर (LSS)  कहते हैं. इस कड़ी में हम आपको औरंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के बारे में बताएंगे.

औरंगाबाद में हुआ जन्म

27 जून 1963 को बिहार के औरंगाबाद में रामनरेश सिंह और पुष्पलता सिंह के घर एक लड़के का जन्म हुआ. नाम रखा गया. सुशील कुमार सिंह. सुशील कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा औरंगाबाद के गेट स्कूल (एएन हाई स्कूल) से की है. इसके बाद प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने बीएचयू का रुख किया. सुशील कुमार मगध यूनिवर्सिटी के अनुग्रह नारायण कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएट हैं. 

सुशील कुमार कई पार्टियों में रह चुके हैं. 1998 में वह समता पार्टी के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह जेडीयू के टिकट पर लड़े और जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली. प्रचंड मोदी लहर में जनता ने उनको भी जिताकर संसद भेजा. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी लोगों को उनका काम पसंद आया और फिर से वह संसद गए. 

कई समितियों का रहे हिस्सा

2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने उनको एक बार फिर टिकट दिया है. सुशील कुमार सिंह कोयला और इस्पात पर स्थायी समिति, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के अलावा याचिकाओं पर समिति के भी मेंबर रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको 3,07,941 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता निखिल कुमार को महज 2,41,594 वोट. 

2019 में उनके सामने थे हम पार्टी के उपेंद्र प्रसाद. सुशील कुमार को इस चुनाव में जहां 431,541 वोट मिले. वहीं बसपा के नरेश यादव को 34,033 वोट. सुशील कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके ट्विटर पर 12.2K फॉलोअर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर उनको 159.K फॉलो करते हैं. 

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Sushil Kumar Singh

Social Media Score

Scores
Over All Score 39
Digital Listening Score51
Facebook Score49
Instagram Score0
X Score24
YouTube Score64

TAGS

Trending news