Jaipur: सोना कीमतों में आया उछाल एक दिन बाद ही थमता नजर आया. वहीं, चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. चांदी कीमतों में आज 1100 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली. सोना निवेशकों के समर्थन के बावजूद आज ठहराव पर रहा. कीमतों में आई कमी वैवाहिक खरीद के लिए घरेलू बाजार में रंगत का काम कर रही है. वैवाहिक सीजन होने से ज्वैलर्स को बड़ी खरीद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कटारिया पर किया कटाक्ष, बोले- बिगड़ चुका है उनका मानसिक संतुलन


सोना कीमतों में आज बड़े निवेशकों की दूरी के चलते स्थिरता रही. थोक में खरीद से जुड़े बॉयर्स भी नई खरीद अगले सप्ताह टालते हुए दिखाई दिए. चांदी में आज 1100 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 54 हजार 100 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.


जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में आज सोना 24 कैरेट 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना के इन चारों सेगमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर का चैलेंज, बोला- मैं आदमखोर शेर हूं, पुलिस ने 3 दिन में धर दबोचा


चांदी आज घटकर 69 हजार 250 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गई. चांदी कीमतों में 1100 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी के नए सौदे थमने का असर कीमतों पर है. अंतराष्ट्रीय मांग में भी गिरावट है. फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों से मांग भी सुस्त है.