मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कटारिया पर किया कटाक्ष, बोले- बिगड़ चुका है उनका मानसिक संतुलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1161058

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कटारिया पर किया कटाक्ष, बोले- बिगड़ चुका है उनका मानसिक संतुलन

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि देखिए हमारे प्रतिपक्ष के नेता हैं, कटारिया जी और वे आज कोई पहली बार कोई बयान नहीं दिया 

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कटारिया पर किया कटाक्ष

Bari Sadri: चित्तौड़गढ़ जिलें सांवलियाजी दर्शन करने पहुंचे केबिनेट मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा सीतामाता पर कटारिया के आपत्तिजनक बयान पर बोले कटारिया जी बोलते रहते हैं उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल के गढ़ में आकर गरजी दिव्या मदेरणा, कह दी इतनी बड़ी बात की बढ़ गई सियासी हलचल

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि देखिए हमारे प्रतिपक्ष के नेता हैं, कटारिया जी और वे आज कोई पहली बार कोई बयान नहीं दिया वो बोलते रहते हैं उनके मन में आ जाए जो बोल देते है पीछली बार विधानसभा में उपनेता थे, उनसे हमनें सवाल किया कि कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है तो उन्होंने कहा 44 हजार गांव हैं, 70 हजार पुलिस है, कोई पेड़ से लटक कर मर जाए तो मैं क्या करूं. 

अभी कुछ समय पहले राजपूत समाज के लिए बोला था तो उनकी मर्जी है जो बोल सकते हैं और वे बोलते रहते हैं, ये बात तो आप कटारिया जी से पूछे उनसे कि आपने क्यों बोला कुछ लोगों का अपना-अपना शौक होता है कि कौन सी खबर कैसे हाईलाइट होगी या उस के क्या मायने हैं यह तो आप कटारिया जी से जाकर पूछो क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के जो लोग हैं बयानों में सुर्खियों में रहना अपने बयानों के माध्यम से और उनकी कथनी और करनी में अंतर भी होता है क्या बोलते हैं क्या करते हैं और विकास की बात उन्हें करनी चाहिए, विकास के बारे में चर्चा करनी चाहिए, सरकार की खामियां उसके बारे में चर्चा करनी चाहिए विपक्ष का धर्म है वो निभा नहीं पा रहे हैं. कटारिया जी भी इसमें क्या करें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो है वो छत्तीस टूकडों में बंटी हुई है अब उनका नेता कौन है? सीएम का दावेदार कौन है? बहुत सारी प्रोब्लम है, इनके पास, कह देते हैं इनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. 

बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कटारिया के बयानों की भर्त्सना करते हुए कहा कि कटारिया जी मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, वैसे भी कुछ लोगों का पच्चास की उम्र के बाद पच्चास हजार कोशिकाएं रोज डेमेज होती रहती है, जिसमें कटारिया नंबर वन पर है. इसलिए वे हिंदू धर्म की बात करके हिंदू धर्म को ही बदनाम करने का काम कर रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है. 

गुरुवार को सांवलिया जी दर्शन करने पहुंचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र मीणा के साथ उपस्थित बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कटारिया को आड़े हाथों लेकर कहा कि माननीय कटारिया हमारे प्रतिपक्ष के नेता है वह विवादित बयान देते रहते हैं. वह हिंदू धर्म की बात करते हैं और हिंदू धर्म को ही बदनाम कर रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है हाल ही में अंग्रेज सरकार पर एक मंदिर तोड़ने का आरोप जो उन्होंने लगाया था, उस पर चौधरी ने बात करते हुए कहा कि वह मंदिर जो तोड़ा गया वहां सरपंच भी उनका ही था और बीजेपी सरकार ने ही रीको को जमीन एलॉटमेंट की थी और यह धर्म पर गंदी राजनीति कर रहे हैं जो इन्हें नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के दूल्हे ने लौटाई टीके की इतनी मोटी रकम, शगुन में लिया केवल 1 रुपए और नारियल

प्रकाश चौधरी ने कहा कि अभी पहले कटारिया जी ने महाराणा प्रताप पर भी विवादित बयान दिया, अंबेडकर जी पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कटारिया जी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. वैसे भी 50 साल की उम्र के बाद कुछ लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, कोई बड़ी बात नहीं है. 50 साल की उम्र के बाद 50 हजार के लगभग कोशिकाएं लगभग डेली डेमेज होती है, जिसमें गुलाब चंद कटारिया का नम्बर वन पर आता है. 
Report- Deepak Vyas

Trending news