Jaipur: सोने (gold) ने एक बार फिर अपनी चमक दिखानी शुरू कर दी है. जयपुर में सोने की कीमत 50,000 के पार पहुंच चुकी है. बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि सोना एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है. गौरतलब है कि अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. तब भी कोरोना काल था. कोरोना की दूसरी लहर में भले ही सोने ने अपनी चमक नहीं दिखाई हो पर तीसरी लहर में सोने के दाम में इजाफा देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने महंगा हो रहा है, वहीं चांदी के भाव लुढ़क रहे हैं. जयपुर सराफा बाजार की तरफ से जारी किए गए ताजा भाव के मुताबिक चांदी प्रति 650 रुपए सस्ती हो गई है. जारी किए गए कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम 50300 रुपए है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 48,100 रुपए, 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 40 हजार रुपए और 14 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम 32 हजार रुपए है. चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 65 हजार 650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है. 


यह भी पढ़ें: RSMSSB Patwari Result 2021: रिजल्ट जारी होते ही साइट हैंग हुई, ऐसे देखें रिजल्ट


निवेशकों की बल्ले-बल्ले
गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो सोने के बढ़ते दामों के कारण निवेशकों के रुझान को इधर की तरफ बढ़ा दिया है. अनुमान जताया जा रहा है कि अभी सोने के दाम बढ़ेंगे. जब भी शेयर बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जाता है तो निवेशक सोने-चांदी में निवेश की तरफ अपनी रुचि दिखाने लगते हैं. कोरोना काल में शेयर बाजार की उथल-पुथल और सोने के बढ़ते भाव ने निवेशकों को गोल्ड इनवेस्टमेंट की तरफ अट्रैक्ट किया है.