Gold Price Today: फेस्टिव सीजन में जब देश में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, तो बुलियन मार्केट में लगातार तेज हलचल दिखाई दें रही है. फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही घरेलू वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर आज 49,900 के पार दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में एक बार 50,000 के पार भी पहुंच गया था. फेस्टिव सीजन असर का चांदी पर भी दिखाई दिया. चांदी आज अच्छी बढ़त पर चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह 10.23 बजे गोल्ड फ्यूचर 163 रुपये या 0.33% की उछाल लेकर 49,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 49,913.72 रुपये प्रति यूनिट पर था. पिछले सेशन में 49,750 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 204 रुपये या -0.36 की तेजी लेकर 56,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. इस दौरान इसका एवरेज प्राइस 56,280.28 रुपये प्रति यूनिट पर था. वहीं पिछली क्लोजिंग 56,528 रुपये पर हुई थी.


अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो यूएस गोल्ड फ्यूचर 33.80 डॉलर या 2.07% की तेजी लेकर 1,670 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इस दौरान सिल्वर 0.543 डॉलर या 2.96% की तेजी लेकर 18.88 डॉलर प्रति औंस पर था.


गोल्ड-सिल्वर के अलग-अलग कैरेट में रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) 


गोल्ड ज्वैलरी रीटेल सेलिंग रेट 
-फाइन गोल्ड (999)- 4,951
- 22 KT- 4,832
- 20 KT- 4,406
- 18 KT- 4,010
- 14 KT- 3,193
- चांदी (999)- 54,524


IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट


- फाइन गोल्ड 999- 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम 
- 995- 49,307
- 916- 45,347
- 750- 37,129
- 585- 28,960
-चांदी - 54,524


अगर मौजूदा दामों की बात करें तो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में, बुधवार को सोना 435 रुपये टूटकर 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


यह भी पढ़ेंः 


Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें


Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं