Gold Silver Price Today: निवेशकों की मदद से सोना चमका, चांदी कीमतों में गिरावट
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में तेजी और चांदी कीमतों में गिरावट रही. विदेश में क्रिसमस अवकाश का असर बाजार पर है. देश में बढ़ते हुए आमिक्रॉन के मामलों पर भी बाजार निगाहें जमाएं हुए हैं.
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में तेजी और चांदी कीमतों में गिरावट रही. विदेश में क्रिसमस अवकाश का असर बाजार पर है. देश में बढ़ते हुए आमिक्रॉन के मामलों पर भी बाजार निगाहें जमाएं हुए हैं. आज सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल रहा, वहीं चांदी कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.
जयपुर के सराफा बाजार (Jaipur Sarafa Committee) में अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर कीमती धातुओं की दर पर दिखा. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दुनियाभर में असर के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चांदी का बाजार मंदी की राह पर चलता दिखा. सोना निवेशकों की पसंद बना रहा.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 100 रुपए की तेजी के साथ 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold rate today) रहा. वहीं सोना जेवराती 47,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी कीमतों में भी आज 200 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. औद्योगिक मांग में गिरावट से चांदी कीमतों में गिरावट है. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63,350 रुपए प्रति किलो रही. घरेलू बाजार में लाइटवेट ज्वैलरी की मांग में इजाफा रहा.
यह भी पढ़ें: REET Exam 2021 में फर्जीवाड़े पर हुई सियासत, नए साल में होंगी नियुक्तियां
गहने खरीदते समय खर्च करनी होगी ज्यादा कीमत
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.