Gold Silver Price Today: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट रही. भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 51231 रुपये में बिक रहा है, जबकि शुक्रवार शाम को यह 51668 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह आज सोना 437 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के रेट्स आज 54205 रुपये हो गए हैं, जबकि शुक्रवार शाम को यह 55607 रुपये में बिक रही थी. इस तरह एक किलो चांदी के रेट में आज 1402 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते हफ्ते के पहले ही दिन खरीदारों की चांदी हो गई है. 


ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंंप


जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए, जिसमें सोना कीमतों में आज 300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई, तो वहीं चांदी कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो की कमजोर हुआ. सोना 24 कैरेट 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर, सोना जेवराती 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर, सोना 18 कैरेट 42,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. 55 हजार 900 रुपए प्रति किलो चांदी कीमतें रही. चांदी घरेलू बाजार में आज 900 रुपए प्रति किलो तक गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर है.