Jaipur: Dhanteras के साथ कीमती धातुओं की मांग में उछाल आया है. त्यौहारी सीजन में कीमती धातुओं में तेजी का दौर जारी है. आज सोना-चांदी कीमतों (Gold-Silver Price) में उछाल रहा. त्यौहारी मांग का असर अब घरेलू बाजार पर है. घरेलू मांग में सुधार और अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग सुधरने का असर कीमतों पर दिखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Dhanteras के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत, बाजारों में जमकर खरीददारी


घरेलू बाजार में सोना 250 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त पर रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा. वहीं, सोना जेवराती (22k Gold Rate In Jaipur) 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. सोना 18 कैरेट (18k Gold Rate In Jaipur) 39,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट (14k Gold Rate In Jaipur) 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को फिर से सताने लगी गर्मी, जानिए दिन और रात का पारा


चांदी कीमतों (Silver Price Today) में 300 रुपए प्रति किलो का उछाल रहा. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 66,600 रुपये प्रति किलो रही.