Rajasthan Weather Update: तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को फिर से सताने लगी गर्मी, जानिए दिन और रात का पारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1019658

Rajasthan Weather Update: तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को फिर से सताने लगी गर्मी, जानिए दिन और रात का पारा

प्रदेश में बीते दो दिनों से अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश में बीते दो दिनों से अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान (Rajasthan Weather Update) में बढ़ोतरी दर्ज की गई, बीती रात अधिकतर जिलों में करीब 1 डिग्री तक रात का तापमान बढ़ा तो वहीं दिन के तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इसके साथ ही 20.2 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. राजधानी जयपुर (Jaipur Weather News) में भी बीती रात 16.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, तो 36 डिग्री के साथ बाड़मेर में बीते दिन सबसे गर्म दिन दर्ज किया. तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को फिर से गर्मी सताने लगी.

रात का तापमान
अजमेर 16 डिग्री, वनस्थली 13.8 डिग्री, अलवर 16 डिग्री
जयपुर 16.2 डिग्री, पिलानी 13.5 डिग्री, सीकर 12.5 डिग्री
कोटा 15.2 डिग्री, सवाईमाधोपुर 17 डिग्री, बूंदी 14.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 12.6 डिग्री, डबोक 12.4 डिग्री, बाड़मेर 19.1 डिग्री
जैसलमेर 17.1 डिग्री, जोधपुर 16.7 डिग्री, फलौदी 20.2 डिग्री
बीकानेर 18.1 डिग्री, चूरू 15 डिग्री, श्रीगंगानगर 15.5 डिग्री
नागौर 15.1 डिग्री, टोंक में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा

यह भी पढ़ें : REET Exam 2021 Result: रीट परीक्षा लेवल 1 और 2 का परिणाम जारी, यहां मिलेगा लिंक

दिन का तापमान
अजमेर 33.2 डिग्री, वनस्थली 33.2 डिग्री, पिलानी 33.9 डिग्री, सीकर 33 डिग्री
कोटा 33.5 डिग्री, जैसलमेर 35.7 डिग्री, जोधपुर 33.5 डिग्री, बीकानेर 34.5 डिग्री
चूरू 34.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 33.9 डिग्री, नागौर 33.2 डिग्री, टोंक 34.2 डिग्री

रात के साथ ही दिन के तापमान में भी बीते 48 घंटों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान करीब 1 से 2 डिग्री तक दर्ज किया गया. इस दौरान बाड़मेर में 36 डिग्री के साथ सबसे गर्म रूप के दर्ज किया गया, तो वहीं अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

Trending news