Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना- चांदी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वैवाहिक सीजन के चलते सोना चांदी के दामों में गिरावट होना, सोना चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए रहत की खबर है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन कीमती धातुओं में गिरावट रही. वीकेंड पर शुरु हुए सोना कीमतों में गिरावट का दौर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भी बना रहा. इस दौरान सोना चारो सेगमेंट में मंदा रहा. इसी तरह चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा, आज चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी सीजन में सोना- चांदी कीमतों में गिरावट


सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा


चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 53,900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर


सोना जेवराती 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा


सोना 14 कैरेट 35,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
62 हजार 400 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 53 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. सोना 24 कैरेट 53, 900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती
51,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा और सोना 14 करैट 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. कीमतों में कमी के कारण चांदी की मांग में तेजी देखी गई. थोक बॉयर्स नई खरीद करते नजर आए. चांदी कीमतें आज 62 हजार 400 रुपए प्रति किलो रही. 


खबरें और भी हैं...


Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान


राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ


युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल