19 दिसंबर से उड़ान भरेगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा, मात्र इतने रुपए में लें सफर का मजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2563299

19 दिसंबर से उड़ान भरेगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा, मात्र इतने रुपए में लें सफर का मजा

Chhattisgarh News: रायपुर और अंबिकापुर के बीच 19 दिसंबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. सांसद चिंतामणि ने केंद्रीय विमानन मंत्री नायडू से मुलाकात कर हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में चर्चा की और अब सहमति के बाद प्रदेशवासियों को यह नई सुविधा जल्द मिल सकेगी.

 

19 दिसंबर से उड़ान भरेगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा, मात्र इतने रुपए में लें सफर का मजा

Raipur Ambikapur Flight: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी है. 19 दिसंबर से रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. सांसद चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर इस हवाई सेवा को शुरू करने के बारे में चर्चा की थी. केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई. इस हवाई सेवा से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का विकास होगा.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव पर नया अपडेट, आरक्षण प्रक्रिया हुई स्थगित, क्या है वजह

रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरू
बता दें कि रायपुर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. सांसद चिंतामणि ने केंद्रीय विमानन मंत्री नायडू से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद हवाई सेवा शुरू करने पर सहमति बनी. अब रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से प्रदेशवासियों को यात्रा में सहूलियत होगी. इस सेवा से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों का समय भी बचेगा. यह नई हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: साय सरकार के 1 साल पर टिप्पणी करने पर भड़के अरुण साव, कहा इटालियन चश्मा उतरा नहीं...

मात्र इतने रुपए में कर सकेंगे सफर
19 दिसंबर से राज्य में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा. रीजनल हवाई सेवाओं के विस्तार से तीन बड़े शहर जुड़ जाएंगे. जिन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, उनमें रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है. फिलहाल यह सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. ये हवाई सेवाएं सप्ताह में तीन दिन यानि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेंगी.

 यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दरअसल, लंबे समय से लोगों की मांग थी कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाए. हवाई सेवा शुरू होने से विद्यार्थियों, व्यापारियों और मरीजों को काफी सुविधा होगी क्योंकि कम समय में यात्रा संभव हो सकेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news