Jaipur: रूस के तेवर यूक्रेन (Russia Ukraine crisis) को लेकर नरम पड़ने पर अंतराष्ट्रीय बाजार (International Market) में हलचल है. शेयर बाजार (Share Market) के साथ सोना चांदी कीमतों (Gold Silver Rate Today) पर भी आज जबरदस्त असर रहा. चांदी कीमतों (Silver Price Today) में आज 1400 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. सोना कीमतों में (Gold Price Today) 100 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. घरेलू बाजार में मांग सामान्य रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- REET को लेकर रामलाल शर्मा ने खड़े किए सवाल, कहा- 26 लाख परिवार पूछ रहे कब होगा न्याय


जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों गिरावट रही. सोना 24 कैरेट आज 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 49,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Schools Reopening Today: आज से खुले स्कूल, कुछ दिनों तक Sharing Is Caring नहींं


चांदी कीमतों (Silver Rate Today) में 1400 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. आज चांदी रिफाइन 65,000 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक खरीद के चलते घरेलू बाजार में रंगत बनी हुई है. आज की गिरावट के बाद चांदी कीमतों में फिर से उछाल की संभावना है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विशेष रूप से, मंगलवार को, रूस-यूक्रेन तनाव में कुछ सहजता का संकेत देने वाली खबरों पर से पहले, सोने की कीमतें पिछले साल जून के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं, सुरक्षित-हेवन मांग से उत्साहित हैं.