कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कम होने के साथ ही अब प्रदेश की स्कूलों में फिर से घंटियां बजने लगी है. दिसंबर महीने में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शहरी क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था.
Trending Photos
Rajasthan Schools Reopening Today: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कम होने के साथ ही अब प्रदेश की स्कूलों में फिर से घंटियां बजने लगी है. दिसंबर महीने में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शहरी क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही फरवरी के पहले दिन से ही शिक्षण व्यवस्था पत्र पटरी पर लौटी थी. 1 फरवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों की शुरुआत हुई थी. तो वहीं 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक की शुरुआत हुई थी और आज से कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक की शुरुआत कर दी गई है.
यहां भी पढ़ें: टॉपर समेत 43 सफल अभ्यर्थी REET रद्द करने के आदेश के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
कोरोना संक्रमण के चलते अगर पिछले 2 सालों की बात की जाए तो पिछले 24 महीनों में से करीब 15 महीनों तक प्रदेशों में स्कूलों के ताले लटके रहे पहली और दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल खुले. लेकिन तीसरी लहर का प्रकोप आने के साथ ही फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया. अब तीसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से तीन चरणों में फिर से स्कूल को खोला गया है. आज स्कूल खोलने को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया तो वहीं बच्चों को कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ बैठाने की पूरी व्यवस्था की गई. बच्चे लंबे समय बाद आज स्कूल पहुंचे थे तो ऐसे में उनके मनोरंजन के लिए अलग-अलग एक्टिविटी भी आयोजित करवाई गयी
यहां भी पढ़ें: बहन ने भाई को कब्र से निकालकर दिलाया इंसाफ, जानिए पूरा मामला
कुछ दिनों तक Sharing Is Caring नहीं
बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल प्रशासन ने अपनी ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए हैं स्कूल शिक्षकों का कहना है कि " बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए पूरे पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. स्कूल के मेन गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था है तो वहीं उनका टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही कक्षाओं में भी एक सीट पर एक बच्चे की ही बैठने की व्यवस्था है. लंच में भी कोई बच्चा अपना टिफिन एक-दूसरे से साझा ना करें इसके साथ ही पानी की बोतल साझा ना करें इसको लेकर भी शिक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही स्कूल में रहने के दौरान बच्चे पूरी तरीके से मास्क का इस्तेमाल करें इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई किसी प्रकार से बाधित ना हो इसलिए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.