jhunjhunu: झुंझुनूं के लिए बड़ी खुशखबरी है. परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दावा किया है कि झुंझुनूं की मेडिकल कॉलेज अन्य कॉलेजों के मुकाबले जल्दी बनकर तैयार होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुंझुनूं के किठाना गांव निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए बृजेंद्र ओला ने कहा कि 13 मार्च 2021 को कॉलेज के लिए टैंडर होने थे. इस दरमियान करीब 13 बार टैंडर निरस्त हुए. लेकिन उस समय ना तो कोई बोला और ना ही किसी ने आवाज उठाई. 


यह भी पढ़ें: REET Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने SOG को सौंपी Pen Drive, REET को लेकर किया ये बड़ा खुलासा


हालांकि, इन सब घटनाओं के बाद भी वह दावे के साथ कह सकते है कि हर मेडिकल कॉलेज को बनने में 10 साल का समय लगता है. लेकिन हमारे झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज सबसे तेज गति से बनकर तैयार होगा. 


बृजेंद्र ओला ने कहा कि अब तक जो भी मेडिकल कॉलेज बने हैं. उनके अस्पताल, जिला अस्पताल में ही बनाए गए हैं. लेकिन हम झुंझुनूं की मेडिकल कॉलेज में भी अलग से एक अस्पताल तैयार करेंगे. 


इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, पूर्व प्रवक्ता सुनिल जानूं, महेंद्र जानूं, मोहरसिंह सोलाना, विजयपाल धनखड़ आदि मौजूद थे.


रिपोर्ट: संदीप केडिया