Rajasthan Crime: 'किंग्स गैंग' के 20 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: बीकानेर पुलिस ने 'किंग्स गैंग' पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंग से जुड़े 20 गुर्गों को दबोचा है. एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने एक्शन लिया है.
पुलिस का कहना है कि इन गुर्गों के तार पैरोल पर बाहर आए सीताराम कस्वा से जुड़े हैं. SSP सौरभ तिवाड़ी का कहना है कि बीकानेर पुलिस सख्ती से क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए प्रभावी गश्त कर रही है.
SSP सौरभ तिवाड़ी ने कहा, '' सूचना मिली थी किंग्स गैंग का गैंग लीडर सीताराम कस्वा पैरोल से जोधपुर जेल से छुटा है. जिसको लेने कई वाहनों के साथ उसके एसोसिएट्स (गुर्गे)उसको लेने के लिए गए हैं.
इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए DST टीम, साइबर टीम, नोखा पुलिस टीम के साथ 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर हो सकते हैं. साथ ही ये आरोपी विभिन्न थानों में वांछित हो सकते हैं.
मामले की सूचना राजस्थान के सभी थानों में पहुंचाई गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रभावी गश्त और लगातार अपराधियों पर नजर बनाकर अपराधियों पर कार्रवाई करती रहेगी. ''
बता दें कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि गैंग लीडर सीताराम कस्वा मुक्ताप्रसाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है.रोहित गोदारा गैंग और किंग्स गैंग को लेकर पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है.
SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में SSP सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में नोखा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़िए