REET Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने SOG को सौंपी Pen Drive, REET को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1100051

REET Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने SOG को सौंपी Pen Drive, REET को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

REET Paper Leak: सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena On REET) ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल (Rajiv Gandhi Study Circle) को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है. सांसद मीणा ने एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ को राजीव गांधी स्टडी सर्किल से संबंधित दस्तावेज और पेन ड्राइव (Pen Drive) सौंपा. 

किरोड़ी लाल मीणा

Jaipur: सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena On REET) ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल (Rajiv Gandhi Study Circle) को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है. सांसद मीणा ने एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ को राजीव गांधी स्टडी सर्किल से संबंधित दस्तावेज और पेन ड्राइव (Pen Drive) सौंपा. पेन ड्राइव में दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों की बातचीत का ब्यौरा है. हालांकि एडीबी एसओजी के कहने पर मीणा ने दोनों व्यक्तियों के नाम का खुलासा नहीं किया. 

यह भी पढ़ें- भारी पुलिस बल के साथ निकाली गई IPS की बिंदौरी, दूल्हा बोला- बिना दहेज कर रहा हूं शादी

सांसद मीणा ने तत्कालीन जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा (Antar Singh Nehra) की भूमिका पर भी सवाल उठाए है. हालांकि उन्होंने कहा कि नेहरा के खिलाफ उनके पास सबूत नहीं है लेकिन प्रदीप पाराशर को कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के पीछे क्या कारण रहे. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बातचीत करते हुए राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े बच्चियों पर भी गंभीर आरोप लगाए है. 

यह भी पढ़ें- TV पर देखकर गोरी नागोरी ने सीखा डांस, आज दे रही हैं सपना चौधरी को टक्कर

इससे पहले भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ईडी (Kirodi Lal Meena in ED Office) के दफ्तर पहुंचे थे. रीट आवेदक भी राज्यसभा सांसद के साथ थे. तब भी किरोड़ी ने एक पैन ड्राइव दिखाकर कहा था कि इसमें सारे काले कारनामों के सबूत हैं. किरोड़ी ने कहा कि पूरा REET स्कैम 400 करोड़ रुपये का है. किरोड़ी (Kirodi Lal Meena) ने ईडी को मनी लांड्रिंग में मामला दर्ज करवाने की मांग की है. किरोड़ी लाल मीणा लगातार अवैध पैसा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पेपर लेकर जा रहे दुर्घटना ग्रस्त कंटेनर चालक की पत्नी भी किरोड़ी के साथ हैं.

Trending news