Jaipur: राजस्थान में सरस दूध और छाछ महंगी होने के बाद सोमवार को पेट्रोल-डीजल और घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया. इधर महंगाई की मार से परेशान आम लोगों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के लिए निर्देश दिए हैं. इससे कहीं न कहीं राज्य सरकार ने आम लोगों की कट रही जेब को राहत देने की कोशिश की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: राजस्थान में महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस से कटेगी जेब


मंगलवार को सीएम गहलोत ने लोगों को राहत देते हुए हाल ही में दूध की बढ़ी दरें वापस लेने को कहा है. ध्यान देने वाली बात है कि 10 मार्च को जयपुर डेयरी ने सरस दूध और छांछ में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी थी. इस हिसाब से सरस गोल्ड का आधा लीटर पैक 29 रुपए, एक लीटर पैक 58 रुपए और 6 लीटर पैक 348 रूपए का हो गया था. इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदने पर प्रति लीटर 2 रुपए अधिक देने का भी फैसला किया गया था. इससे दुग्ध उत्पादकों में तो खुशी थी पर आम लोगों की जेब पर ये भारी पड़ रहा था.