राजस्थान में महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस से कटेगी जेब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1130559

राजस्थान में महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस से कटेगी जेब

राजस्थान में महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस से कटेगी जेब

राजस्थान में महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस से कटेगी जेब

Jaipur: राजस्थान में महंगाई के डबल डोज की मार आम लोगों पर पड़ी है. पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही न सिर्फ पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए बल्कि घरेलू गैस सिलेंडर में भी 50 रुपए तक का इजाफा हो गया. करीब 141 दिन बाद पेट्रोल-डीजल का ग्राफ फिर से ऊपर की तरफ गया है. 

यह भी पढ़ें: Big Breaking: करीब 5 माह बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए नए रेट

सबसे खास बात ये है कि कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की बजाय सस्ते हो गए हैं.  सोमवार को राजस्थान में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 83 पैसे का इजाफा हो गया. वहीं डीजल के दाम में प्रति लीटर 88 पैसे की बढ़ोत्तरी हो गई है. इस बढ़े हुए रेट के साथ राजस्थान में अब पेट्रोल प्रति लीटर 107.94 रुपये और डीजल 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है. बताया जा रहा है कि 5 राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर ब्रेक लगाया गया था. पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने और रिजल्ट आने के बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. बढ़े हुए दाम सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने बड़ी घोषणा, इन खिलाड़ियों को दी जाएगी मासिक पेंशन

अब इतने में मिलेगा घरेलू सिलेंडर
 बढ़े हुए दाम के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 903.50 की जगह 953.50 रुपये हो गया है. वहीं 8 रुपए तक कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते होकर अब 2026 रुपये की जगह 2018 में मिलेंगे.

Trending news