Viratnagar: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठाना सहित आसपास की ढाणियों एवं गांवों के लोगों को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी. लोगों को अब विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर के अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत सोठाना में 2 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से 33 केवी विद्युत जीएसएस निर्माण की स्वीकृति दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार उक्त जीएसएस निर्माण से अब ग्राम पंचायत सोठाना के देवली, पापड़ी, सोठाना सहित करीब आधा दर्जन गांव एवं एक दर्जन ढाणियों के लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी. पूर्व में यहां कुहाड़ा एवं विराटनगर जीएसएस से विद्युत आपूर्ति की जाती है, जिससे यहां विद्युत लाइनों की लंबाई ज्यादा हो जाने के कारण आए दिन फाल्ट आता रहता था. वहीं, यहां के लोगों को विद्युत संबंधित समस्याओं के लिए विराटनगर जाना पड़ता था.


जिससे लोगों का समय एवं आर्थिक नुकसान होता था अब सोठाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में 33 केवी जेएसएस का निर्माण होने से यहां के किसानों एवं आमजन को विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र से दूर नहीं जाना पड़ेगा. विद्युत जीएसएस स्वीकृत करने पर सरपंच संघ अध्यक्ष शीशराम दायमा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट जयराम गुर्जर, सरपंच सुशीला देवी शर्मा, पूर्व सरपंच लालचंद शर्मा, ख्याली राम गुर्जर ने विधायक का आभार जताया है. 


यह भी पढ़ें-  हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू मोडासिया गिरफ्तार, राजस्थान-हरियाणा में चलाता है अपना गैंग, होंगे कई बड़े खुलासे 
यह भी पढ़ें- जब भाजपा नेताओं ने गहलोत से कहा ब्यावर को ज़िला बना दीजिए, तो सीएम ने कही चौकाने वाली बात  
Report- Amit Yadav