रोडवेज कर्मियों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत की इस घोषणा का 1 अप्रैल से मिलेगा लाभ
रोडवेज कर्मियों के लिए खुशखबरी. 01 अप्रैल से 7 वां वेतनमान का लाभ 13 हजार से ज्यादा रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में रोडेवज कर्मियों को सातवें वेतनमान के लाभ की घोषणा की थी.
Jaipur: रोडवेज कर्मियों के लिए खुशखबरी. 01 अप्रैल से 7 वां वेतनमान का लाभ 13 हजार से ज्यादा रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में रोडेवज कर्मियों को सातवें वेतनमान के लाभ की घोषणा की थी. इस क्रम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने आज राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01 अप्रैल से देने के आदेश जारी किए.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ दौरे पर रहे डोटासरा, कहा- बीजेपी सांप्रदायिक मुद्दों को देती है हवा
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से आज जारी आदेशानुसार कर्मचारियों और अधिकारियों के राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01 अप्रैल से दिया जाना है. राजस्थान रोडवेज के 13000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01.04.2022 से किए जाने पर लगभग 13.00 करोड़ का वित्तीय भार आएगा. आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिऐशन के महामंत्री सुधीर भाटी ने सातवें वेतनमान का लाभ रोडवेज कर्मियों को देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान रोडवेज की सीएमडी संदीप वर्मा का आभार जताया.