Jaipur: जगतपुरा में स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वाधान में गोवर्धन पूजा (govardhan puja) और अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) मनाया गया. मंदिर में गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर, विशेष हरिनाम संकीर्तन, छप्पन भोग और भगवान की गोवर्धन की लीला की झांकी सजाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- गोविंददेव जी ने 100 साल पुरानी पोशाक धारण की, भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा


शाम को  पूजा, दीपोत्सव और पालकी उत्सव मनाया गया. पौराणिक प्रथा (mythological practice) के अनुसार विशेष अन्नकूट का भी आयोजन किया गया. हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर (Hare Krishna Movement Jaipur) के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि दिवाली (Diwali) के त्योहार के अगले दिन गोवर्धन की पूजा की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है. आज यह त्योहार (Festival) पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel की कीमतों में कमी को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा-केंद्र सरकार का चुनावी झुनझुना


भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने इंद्र के प्रकोप से हुई भारी वर्षा से ब्रजवासियों (Brajwasis) को उंगली पर गोवर्धन पर्वत (Govardhan Parvat) को उठा कर उनकी रक्षा की थी.