UP में AIMIM ने मांगे फिलिस्तीन के नाम पर वोट; CM योगी के बयान पर भी बोले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2497659

UP में AIMIM ने मांगे फिलिस्तीन के नाम पर वोट; CM योगी के बयान पर भी बोले

Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में जल्द ही इलेक्शन होने वाले हैं. ऐसे में AIMIM ने मुरादाबाद में एक रैली को खिताब किया. उन्होंने फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगे और कहा कि अगर मुसलमान बटेंगे तो कटेंगे.

UP में AIMIM ने मांगे फिलिस्तीन के नाम पर वोट; CM योगी के बयान पर भी बोले

Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई पार्टियां जोरआजमाइश कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में AIMIM भी हिस्सा ले रही है. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली जिला मुरादाबाद पहुंचे और फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर भी निशाना साधा है. उपचुनाव को लेकर शौकत अली ने बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि हम गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जो कि लोगों ने सोचा नहीं होगा.

विरादरीवाद खत्म हुआ
शौकत अली ने कहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में माहौल अच्छा है और जनता का झुकाव बैरिस्टर ओवैसी की तरफ है. उन्होंने कहा कि मजलिस-ए-इत्तिहाद मे बिरादरीवाद खत्म हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां सिर्फ इंसान होता है. कुंदरकी की जनता देखे, जिसे 3 बार देखा है, उसने क्या किया है? 2.5 साल का वक्त है. एक मौका देकर देखें.

यह भी पढ़ें: AIMIM ने महाराष्ट्र में उतारे 14 मुस्लिम उम्मीदवार; MAV गठबंधन में जारी है घमासान

फिलिस्तीन के नाम पर वोट
शौकत अली ने फिलिस्तीन के समर्थक होने का दावा किया और उन्होंने फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगा. शौकत अली ने फिलिस्तीन के नाम पर इशारो में मांगे वोट हैं. उन्होंने कहा कि वो (फलस्तीनी) अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जो शख्स या संगठन संघर्ष करता है, वही कामयाब होता है. शौकत ने कहा कि यकीनन हिंदुस्तान में भी हमारे उलेमाओं और बड़ो ने संघर्ष ना किया होता, तो आज ये हिंदुस्तान आजाद ना होता.

बटेंगे को कटेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बंटोगे, तो कटोगे वाले बयान पर शौकत अली ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने मुसलमानों के लिए कहा है कि बटेगा, तो कटेगा मुसलमान. बंट गया मुसलमान कट गया मुसलमान. मुसलमान बंटा तो उसकी लिंचिंग हुई और मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतार दिए गए. मुसलमान बंट गया तो कुर्बानी से रोका गया और उसकी शरीयत में मुदालख्त हो गई. समाज के अंदर बिखराव होगा, तो वो समाज कमजोर होगा. हम बंटेंगे नहीं तो हमारा देश, भारत और जमहूरियत मजबूत होगी.

Trending news