Jaipur News: JECC ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट, विधायक बालमुकुंद ने जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2497656

Jaipur News: JECC ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट, विधायक बालमुकुंद ने जताया विरोध

Jaipur News: जयपुर के JECC ग्राउंड में रविवार, 3 नवंबर को होने जा रहे दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का राजस्थान की भाजपा सरकार के विधायक बालमुकुंद ने विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

Jaipur News: JECC ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट, विधायक बालमुकुंद ने जताया विरोध

Jaipur News: जयपुर के JECC ग्राउंड में रविवार, 3 नवंबर को होने जा रहे दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का राजस्थान की भाजपा सरकार के विधायक बालमुकुंद ने विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि सबका अपना अपना मनोरंजन है. मगर मैं तो सनातनी हूं. मेरा तो यही मानना है कि भजन सत्संग करवाओ. सत्संग में सदवचन मिलते है. जीवन में कुछ अच्छा करने का मार्गदर्शन मिलता है. ऐसे उटपटांग कार्यक्रम से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

पंजाबी भाषा बहुत अच्छी है. विषय था पश्चिमी सभ्यता या पश्चिमी म्यूजिक के बारे में क्या कहना है. मुझे वो पसंद नहीं है, जिसको पसंद है वो सुन सकता है. उससे मुझे आपत्ति नहीं है. मेरी अपनी पसंद पूछी गई थी. मेरा ना किसी से द्वेष है. राग है.

सबकी अपनी-अपनी पसंद है. अपना-अपना मन है. किसी को दिलजीत पसंद है. किसो को पश्चिम का स्टार पसंद है. सबका अपना भाव-स्वभाव है, जिसको जो अच्छा लगे वो सुने. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं ना ही कोई बैर है. मुझसे सिर्फ इतना पूछा गया कि इस बारे में क्या कहना है तो मैं कहूंगा कि रामभद्राचार्य जी पधार रहे है. 

मेरा मानना है कि उनकी कथा सुनिए. अनगिनत संत-महात्मा-ऋषि पधारते हैं. अगर सुनना है तो वो सुनिए. गीता का उपदेश सुनिए. भगवान कृष्ण को अपना प्रेरणा आइकन मानिए. देखिए कितना सुखद जीवन मिलेगा. कानफाड़ म्यूजिक किसी को पसंद है तो सुने. अपनी-अपनी पसंद है.

Trending news