Jaipur: जालोर घटना के बाद कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों की ओर से की गई सार्वजनिक बयानबाजी पर अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता अगर पार्टी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो उसे पार्टी के अंदर अपनी बात रखनी चाहिए, न कि सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर कोई बात कहनी चाहिए. अगर वो पार्टी प्लेटफार्म पर अपनी बात रखेंगे, तो उनकी बात को सत्ता और संगठन में गंभीरता से लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोटासरा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी विधायक असंतुष्ट नहीं है, सब एकजुट है लेकिन अगर सरकार और संगठन के फैसले से किसी को नाराजगी है, तो वो अपनी बात पार्टी फोरम पर ही कहें. उन्होंने कहा कि मैं उसे आश्वस्त करना चाहता हूं कि उसकी बात को गुण-अवगुण के आधार पर गंभीरता से लेकर फैसला लिया जाएगा. डोटासरा ने एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ी बैरवा की नाराजगी पर कहा कि वो एक संवैधानिक आयोग के अध्यक्ष हैं, अगर कोई सुझाव देते हैं तो सरकार उस पर गंभीरता से विचार करेगी. 


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि जालोर घटना के बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे मामले को हैंडल किया. पहली बार प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता दी गई. कांग्रेस के तमाम नेता अपनी अपनी संवेदना प्रकट करने पीड़ित परिवार के घर गए थे और उन्हें आर्थिक रूप से संबल भी दिया. कांग्रेस पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एसआईटी का गठन करके जल्द से जल्द दूध का दूध और पानी का पानी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. 


उन्होंने कहा कि भाजपा केवल माहौल बिगाड़ने का काम करती है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इतनी गंभीर घटना होने के बावजूद भाजपा के बड़े नेता वहां क्यों नहीं पहुंचे, इन्हें न दलित से मतलब है न किसी और से यह केवल अपना वोट बैंक साधना जानते हैं. भाजपा को तो उनके विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ही आईना दिखा दिया है, कम से कम भाजपा नेताओं को अपने विधायक की बात को ही सुन लेना चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत को अल्टीमेटम! 7 दिन में रामदेवरा में नहीं हुई शराबबंदी तो कर लेंगे आत्मदाह


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली 4 सितंबर को प्रस्तावित है और इसकी तैयारियों पर बात करने के लिए और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन 22 अगस्त को जयपुर आ रहे हैं, जहां वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. उन्होंने कहा कि 23, 24 और 25 तारीख को जिला और ब्लॉक लेवल पर रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे राष्ट्रव्यापी रैली में राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अन्य खबरें 


 Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी


CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...