हाल ही में कोलकाता की एक मॉडल ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इंडिया गेट पर डांस करती दिखाई दे रही है. हैरानी इस बात की है इस दौरान मॉडल के बदन पर सिर्फ एक सफेद तौलिया दिखाई दे रही है. आप भी देखिए.
Trending Photos
Viral Video: कोलकाता की एक मॉडल ने इंस्टाग्राम यूजर्स को उस समय हैरान कर दिया जब उसने दिल्ली के इंडिया गेट के सामने एक सफेद तौलिया में नाचते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. लड़की खुद के मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा करती है. लड़की का नाम सन्नति मित्रा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वो पहले भी इस तरह के विवाद में फंस चुकी है. एक खबर के मुताबिक मित्रा दो दुर्गा पूजा पंडाल में क्लीवेज वाली टॉप पहनकर चली गई थी. इसमें उनके साथ दो अन्य महिलाएं भी होने का दावा है.
मॉडल-इन्फ्लुएंसर के नए वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है क्योंकि वह हिट बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए एक सफेद तौलिया और चप्पल में नाचती हुई दिखाई दे रही है. इंडिया गेट पर मौजूद टूरिस्ट की एक बड़ी भीड़, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, उसको हैरानी से देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि लड़की वहां घूम-घूमकर डांस कर रही थी यहां तक कि खुद को नंगा करने के लिए तौलिया भी खोलती हुई दिखाई दे रही है. मित्रा ने यहां पर फिल्म की एक्ट्रेस काजोल की नकल करने की कोशिश की है. असल गाने में काजोल अपने कमरे के अंदर तौलिया पहनकर डांस करती हैं.
देखिए वीडियो:
वीडियो को हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाओं के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है,'हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे. आप सभी अपने साहस, दयालुता और हमदर्दी से दूसरों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहें.'वीडियो को चंद घंटों में ही लाखों व्यूज मिल गए. साथ ही लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि ज्यादातर कमेंट्स में लोग लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि लड़की की इस हरकत को वायरल होने और व्यूज हासिल करने के लिए 'सस्ती हरकत' करार दिया है.
इससे पहले, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में मित्रा ने थाई-हाई स्लिट वाला लंबा काला गाउन पहना था, जबकि उनकी दोस्त ने दुर्गा पूजा पंडाल में जाने के लिए घुटने तक के बूट के साथ नारंगी रंग की मिनी ड्रेस पहनी थी. इसके अलवा इसमें मौजूद हेमोश्री भद्रा ने लो-कट, क्लीवेज दिखाने वाला टॉप चुना. तीनों ही आउटफिट्स को सोशल मीडिया यूजर्स ने 'अभद्र' और 'अश्लील' माना और धार्मिक स्थल पर अनुचित तरीके से कपड़े पहनने के लिए तीनों की आलोचना की.