Jaipur: विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर गैंग रेप के आरोप और विधायक वाजिब अली के समारोह में फायरिंग विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह मामले सामने आए हैं. पुलिस की जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- AAP के राजस्थान में सक्रिय होने के सवाल पर डोटासरा ने दिया जवाब, आम आदमी पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बात


पीसीसी में आज मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि आरोप तो आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के ऊपर भी लगे, लेकिन 2 दिन के बाद ही उन आरोपों की हवा निकल गई. कुछ आरोप राजनीति से प्रेरित भी होते हैं.


यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने का मामला, CM Gehlot ने Amit Shah को लेकर दिया ये बड़ा बयान


विधायक बलजीत यादव के विरोध प्रदर्शन पर डोटासरा ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी विधायकों को जनता की आवाज पहुंचाने और अपनी बात रखने का अधिकार है. विधायकों की या अन्य जनप्रतिनिधियों की जो भी मांगे सरकार के सामने आती है. उस पर सरकार का सकारात्मक रुख रहता है. वाजिब मांगों पर सरकार उचित कार्रवाई करती है. कांग्रेस पार्टी का रवैया भाजपा नेताओं की तरह नहीं रहता भाजपा में तो अमित शाह और उनके मुख्य सचेतक ऐसे मामलों में रगड़ कर रख देने की बातें करते हैं.