AAP के राजस्थान में सक्रिय होने के सवाल पर डोटासरा ने दिया जवाब, आम आदमी पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बात
आम आदमी पार्टी के राजस्थान में सक्रिय होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी राजनीतिक संभावनाएं तलाशती रहती है. पिछले 5-10 साल की राजनीति को देखें तो सब जानते हैं कि यहां टक्कर किसके बीच है.
Jaipur: आम आदमी पार्टी के राजस्थान में सक्रिय होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी राजनीतिक संभावनाएं तलाशती रहती है. पिछले 5-10 साल की राजनीति को देखें तो सब जानते हैं कि यहां टक्कर किसके बीच है. कांग्रेस सरकार ने पिछले 3 साल में जो सुशासन दिया है और जो बेहतरीन बजट पेश जनता के लिए क्या है, उसके हिसाब से 2023 में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने का मामला, CM Gehlot ने Amit Shah को लेकर दिया ये बड़ा बयान
कांग्रेस के 31 मार्च से 7 अप्रैल तक थाली बजाओ अभियान पर डोटासरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को 8 साल हो गए, लेकिन जनता को महंगाई से राहत देने का कोई काम नहीं किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महंगाई मुक्त भारत का हम अभियान चलाएंगे. अभियान के तहत 31 मार्च को सभी ब्लॉक स्तर पर थाली ढोल बजाकर लोगों का ध्यान लगाए की तरफ आकर्षित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने खोला तोहफों का पिटारा, एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को दिया जाएगा निशुल्क फोन
इसके बाद 2 से 4 अप्रैल तक जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे और आखिर में 7 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. संगठन के निचले स्तर पर कमजोर होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन कहीं भी कमजोर नहीं है. संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. संगठन अगर कमजोर होता तो हम केंद्र सरकार के खिलाफ इतने प्रदर्शन कैसे कर पाते. जिला और ब्लॉक स्तर की नियुक्तियां भी शीघ्र कर दी जाएंगी.