मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने की सरकार ने कोशिश की है.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने की सरकार ने कोशिश की है. एक और जहां किसानों को हर महीने बिजली के बिल में 1000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है तो वहीं प्रदेश के करीब साढ़े 5 लाख किसान के घर बिजली के बिल नहीं जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने जोबनेर को दी बड़ी सौगात, कृषि विश्वविद्यालय के साथ की 46 करोड़ की घोषणा
इसके साथ ही किसानों का पिछला ऋण भी माफ कर दिया गया है. कोरोना के चलते जनता बहुत ज्यादा परेशान हुई है और यह राहत कहीं ना कहीं लोगों को फायदा पहुंचाती हुई नजर आएगी, लेकिन कोरोना में राजस्थान ने जो काम किया वह पूरे देश के सामने एक मिसाल बना. हमारे भीलवाड़ा मॉडल को हर राज्य ने अपनाया. मेरी एक ही मंशा थी कि कोरोना में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए और आप यकीन मानिए प्रदेश के हर व्यक्ति ने दिल खोलकर अपना सहयोग किया जिसके चलते कोई भूखा नहीं सोया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोबनेर को बाईपास की एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "जब मैं यहां आया तो यूनिवर्सिटी के कुलपति और जनप्रतिनिधियों द्वारा निवेदन किया गया कि यूनिवर्सिटी के बीच में से होकर आम रास्ता गुजरता है. जिसके चलते कई बार यहां एक्सीडेंट हो चुके हैं. उन्होंने मुझसे बाईपास बनाने की मांग की. मुझे लगा कि 4-5 करोड़ का काम है करवा देंगे, लेकिन जब अधिकारियों से पता चला कि यह तो 46 करोड़ का मामला है. तो थोड़ा दंग रह गया, लेकिन मैंने पहले ही कह दिया था कि आप मांगते मांगते थक जाएंगे मैं देते देते नहीं थकूंगा. इसलिए आज मैं बाईपास बनाने की घोषणा करता हूं."
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "चिरंजीवी योजना प्रदेश की इतनी बड़ी योजना है जिससे प्रदेश के एक करोड़ 33 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है. चिरंजीवी योजना के तहत पूरे परिवार को 10 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिल रहा है और मुझे यकीन है कि यहां बैठे हुए अधिकतर लोगों को यह तक पता नहीं होगा कि 10 लाख के इलाज के साथ ही उसमें और भी कई लाभ हैं.
यह भी पढ़ें-रिडायर्ड फौजी के साथ मारपीट कर घूम रहे पार्षद, मेघवाल समाज ने की गिरफ्तारी की मांग
यदि चिरंजीवी योजना के तहत योजना में शामिल परिवार के किसी भी व्यक्ति इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को 5 लाख रुपये की बीमा राशि भी अलग से दी जाएगी. इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत आने वाले एक करोड़ 33 लाख परिवार की महिला को सरकार की ओर से एक मोबाइल निशुल्क दिया जाएगा. जिससे यदि घर में कोई नहीं होने की स्थिति में महिला भी फोन करके योजना का लाभ पता कर सकेगी या फिर कोई आपदा आने पर फोन करके तुरंत एंबुलेंस या मेडिकल सहायता प्राप्त कर सकेगी.