Jaipur: राजधानी जयपुर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी नागौर निवासी सुरेश कुमावत और महावीर नायक हैं. जीआरपी पुलिस की माने तो बीते दिनों रेलवे स्टेशन के आसपास से वाहन चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने सघन निगरानी रख मुखबिरों से सूचना जुटाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया.


पुलिस ने इन वाहन चोरों से पूछताछ के बाद चोरी की 15 मोटइसाईकिलें बरामद की हैं. पकड़े गए वाहन की कीमत करीब करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें