गूढ़ा ने सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा
राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गूढ़ा ने आज सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. PCC में जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि PCC में ये सिस्टम शुरू हुआ है.
Jaipur: राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गूढ़ा ने आज सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. PCC में जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि PCC में ये सिस्टम शुरू हुआ है. यह अच्छी बात है हम कांग्रेस कल्चर के आदमी नहीं है. हमारे यहां रोजाना समस्या लेकर आने वाले लोगों के काम उसी समय होते हैं.
आज भी मैंने मौके पर ही लोगों के काम करवाए हैं. कांग्रेस के मंत्रियों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. ब्यूरोक्रेसी से आग्रह निवेदन नहीं बल्कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि काम समय पर पूरा नहीं हो रहा.
यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझसे स्नेह रखते हैं जो भी काम लेकर जाता हूं काम करते हैं. राज्यसभा चुनाव में किए गए वादों को लेकर मंत्री ने कहा कुछ काम हुए हैं, कुछ काम हो रहे हैं लेकिन मंत्री शांति धारीवाल का अलाईनमेंट गड़बड़ है तो उसे भी जल्द ठीक कर दिया जाएगा.