Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) की सिंघना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार दोस्तों को दबोचा है. चारों के पास खुद के खरीदे हुए अवैध हथियार मिले है. इनमें से तीन दोस्त तो अभी स्कूल में ही पढ़ रहे है. फिर भी दोस्तों के बीच हथियार दिखाकर धाक जमाने के लिए यह इंदौर और सोनीपत से अवैध हथियार लेकर आ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज पुलिस ने इस मामले में चार में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. साथ हीं, दो दोस्तों की उम्र कम होने के कारण उन्हें निरूद्ध किया है. बुहाना डीएसपी ज्ञानसिंह (DSP Gyan Singh) ने बताया कि सिंघाना थाने के कांस्टेबल अजय भालोठिया और संजयकुमार को इनपुट मिला था कि डूमोली खुर्द, कुठानिया, पालोता गांव के कुछ बच्चों के पास हथियार है, जिस पर अलग—अलग टीमें बनाकर चार दोस्तों को दबोचा गया.


यह भी पढ़ेंः महिला वनकर्मी के साथ दुर्व्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं, वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश


इनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस जब्त किए गए है. बताया जा रहा है इनमें गिरफ्तार आरोपी पालोता निवासी विपिन जाट सैकंड इयर का छात्र है तो वहीं डूमोली खुर्द निवासी राजेश अहीर 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसके अलावा दो और नाबालिगों को निरूद्ध किया गया है, जो कुठानिया और डूमोली खुर्द गांव के रहने वाले है. इनमें से एक की उम्र 15 साल है, जो कक्षा 10 में और दूसरे की उम्र 17 साल है, जो 11वीं कक्षा में पढ़ता है. 


Reporter- Sandeep Kedia