Hajj 2023 : 21 मई से होंगी जयपुर से हज की उड़ान शुरू, हज हाउस में ठहरने का विशेष इंतजाम
प्रदेश की राजधानी जयपुर के कर्बला मैदान स्थित राजस्थान हाउस में हज 2023 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. कर्बला मैदान आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए टेंट, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है.
Jaipur news: प्रदेश की राजधानी जयपुर के कर्बला मैदान स्थित राजस्थान हाउस में हज 2023 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. कर्बला मैदान आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए टेंट, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है. इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राजस्थान हज वेलफेयर के महासचिव निजामुद्दीन के नेतृत्व में यहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
साल 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था और तब से हज जाने की फ्लाइट्स जयपुर के जगह दिल्ली से चल रही थी. बता दें कि हज को लेकर 21 मई से उड़ान शुरू होगी. जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. हज हाउस में व्यवस्था संभाल रहे हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि काफी खुशी की बात है कि इस बार राजस्थान हज कमेटी चेयरमैन की कोशिशों के कारण राजधानी जयपुर से हज की फ्लाइट शुरू की जा रही.
ये भी पढ़ें- धुआंधार दौरों पर मुख्यमंत्री गहलोत! महंगाई राहत कैंप के जरिए साधी 142 विधानसभा सीटें
उन्होंने बताया कि 7 जून तक हज की फ्लाइट जाएगी इस दौरान 6 हजार के करीब हाजी हज के मुकद्दस सफर पर सऊदी जाएंगे. फ्लाइट का शेड्यूल और यात्रियों की जानकारी भी जारी कर दी गई है. और इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित हो रही है, जिसके कारण ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा. हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी का कहना है की हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jalore: सांचौर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, 5 दिन में करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले