Hajj 2024: मुस्लिम के लिए हज करना बड़े ही सबाब का काम होता है. ऐसे में राजस्थान की  स्टेट हज कमेटी ने सोमवार को हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाले हाजियों की लिस्ट को ऑनलाइन कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- MLA बालमुकुंद आचार्य पर फूटा छात्राओं का गुस्सा, सुभाष चौक पर लगे बाबा माफी मांगेगा..के नारे


बता दें कि हज यात्रियों का चयन  सोमवार को सुबह 11:00 बजे दिल्ली में डिजीटल रैंडम चयन पद्धति के जरिए किया गया. इसमें राज्य से कुल 4 हजार 208 आवेदकों को कवर नम्बर जारी किये गये, जिसमें 2 हजार 136 पुरूष, 2 हजार 68 महिलाऐं एवं 4 बच्चे शामिल है. 


राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने बताया की, हज यात्रा 2024 के लिये देश से हज कमेटी के माध्यम से कुल 1 लाख 40 हजार 20 हज यात्रियों को हज करने की अनुमति दी गई है, जिसमें से राजस्थान राज्य को कुल 5 हजार 36 सीट आंवटित की गई है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: आज 29 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए क्या है संभावना


आवंटित सीटों से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने के कारण राज्य के सभी हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है.चुने गये आवेदक आवंटित फ्लाइटों के आधार पर दिनांक 09 अप्रेल 2024 से दिनांक 10 जुलाई 2024 तक इन्टरनेशनल एयरपोर्ट जयपुर से रवाना होंगे. 


स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डा महमूद अली खान ने सभी चयनित हज यात्रियों से अपील की है की वे  ऑनलाईन आवेदन पत्र की एक हस्ताक्षरित प्रति मय संबंधित दस्तावेज, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट , सफेद बेकग्राउण्ड में पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आग्रिम हज अदायगी राशि रुपये 81 हज़ार 800 की बैंक रसीद जल्द से जल्द हज कमेटी कार्यालय पहुंचाए.


ये भी पढ़ें- Jaipur: पांच सौ वर्ष का कलंक मिटा, भारत में रामराज की स्थापना हो गई- शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती