Jaipur: हॉलमार्क सेंटर्स पर आज प्रदेशव्यापी हड़ताल है. हड़ताल के दौरान प्रदेश के सभी 46 हॉलमार्क सेंटर्स पर ताले लटके हुए हैं. इस हड़ताल के कारण प्रदेश में 25 हजार गोल्‍ड ज्वैलरी पीस की हॉलमार्किंग नहीं हुई. इससे करीब 2 सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं के इस जवान ने किया देश का नाम रोशन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित


हॉलमार्क एसोसिएशन राजस्‍थान के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जयपुर के स्‍टेच्‍यू सर्किल पर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि शहर के बाजारों में स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग करने वाले सेंटर्स के संचालन के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी अनिवार्य है, लेकिन राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनओसी जारी नहीं कर रहा है और हॉलमार्क सेंटर्स को औद्योगिक क्षेत्रों में ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है. अब जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी और ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर ने भी हॉलमार्क सेंटर संचालकों का समर्थन किया है.