Hanuman Jayanti 2023 : आज हनुमान जयंती मनायी जा रही है. जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 9.19 मिनट से लेकर 6.04 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में अगर बजरंगबली के इन मंत्रों का जप किया जाए तो आपकी मनोकामना पूरी होगी और शत्रुओं का नाश होगा..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ. इसलिए आज के दिन हनुमान जयंती मनायी जाती है. आज शुभ मुहूर्त में इन मंत्रों का जप करने पर आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी और सभी परेशानी हल हो जाएंगी.


हनुमान जयंती 2023 मंत्र (Hanuman Jayanti 2023 Mantra)


1) आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।


इस मंत्र का भावार्थ-अतुल बल के धाम, सोने के पर्वत के समान कांतियुक्त शरीर वाले, दैत्यरूपी वन के लिए अग्नि रूप, ज्ञानियों में अग्रगण्य, संपूर्ण गुणों के निधान, वानरों के स्वामी, श्री रघुनाथ जी के प्रिय भक्त पवनपुत्र श्री हनुमान जी को मैं प्रणाम करता हूं.


2 ) मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् । वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।


इस मंत्र का भावार्थ- हे मनोहर, वायुवेग से चलने वाले, इन्द्रियों को वश में करने वाले, बुद्धिमानों में सर्वश्रेष्ठ. हे वायु पुत्र, हे वानर सेनापति, श्री रामदूत हम सभी आपके शरणागत है.


Hanuman Jayanti 2023 : आज हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंगबली की आराधना, सारे कष्ट होंगे दूर