Ram Navami 2023 Wishes: राम नवमी हर साल चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है. यह हिंदूओं का बहुत ही शुभ पर्व माना जाता है. रामनवमी के पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेंजे. यह त्योहार हिन्दूओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो भगवान राम की जन्म जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हम भगवान राम को याद करते हुए उनके जीवन में से कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद करते हैं और उनके जीवन के उदाहरण से प्रेरणा लेते हैं. भगवान राम आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि, सफलता और शांति लेकर आएं.


राम नवमी का पर्व 30 मार्च यानी आज है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम नवमी का पर्व 30 मार्च यानी आज को मनाई जा रही है. यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और वहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन लोग अपने घरों में भी पूजा करते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन श्री राम भगवान का जन्म हुआ था. तभी से ये त्यौहार देश भर में मनाया जाता हैं. इस दिन भक्त भगवान श्री राम जी के दर्शन करते हैं. इस दिन लोग अपने घरों पर पूजा के बाद ध्वजा लगाते है. इस दिन मंदिरों में कई तरह के आयोजन होते हैं.


 राम नवमी पर भेंजे बधाई संदेश


इस दिन लोग सगे संबंधियों मित्रों को सोशल मीडिया पर राम नवमी की बधाई के संदेश देने के लिए सुबह से ही नये नये मैसेज भेजना शुरू कर देते हैं. इस सामनवमी पर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें राम नवमी की ढेरों बधाई दे सकते हैं. साथ ही आप यहां से इन संदेशों को व्हॉट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं. 


ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है...


ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है.
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


जिनका नाम राम है


जिनका नाम राम है
अयोध्या जिनका धाम है.
ऐसे रघुनंदन को
हमारा दिल से प्रणाम है.
राम नवमी की शुभकामनाएं !


राम जी की ज्योति से नूर मिला है...


राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है.
जो व्यक्ति गया श्री राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर पाकर लौटा है.
हैप्पी राम नवमी !


राम नवमी के शुभ अवसर पर
आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर
श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे
उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे
यही हमारी दिल से कामना है.
राम नवमी की ढेरों बधाई!


राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के...


राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के
राम जी की लीला है बेहद न्यारी-न्यारी
श्री राम का नाम है सदा सुखदायी और हितकारी
आप सभी को हैप्पी राम नवमी !


भगवान श्री राम तो हर घर में हैं...


भगवान श्री राम तो हर घर में हैं
राम जी तो हर आंगन में हैं.
जो व्यक्ति अपने मन से रावण को निकाले
राम उसके ही मन में हैं.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


ये भी पढ़ें- Ram Navmi 2023: राम नवमी के दिन बन रहे कई दुर्लभ योग, ऐसे करें राम लला की पूजा, करेंगे बेड़ा पार


राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं...


राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं. 
राम नवमी की हार्दिक बधाई